बुधवार 24 दिसंबर 2025 - 11:28
इमाम अली नक़ी अलैहिस्सलाम की शहादत के मौके पर सामर्रा में बड़ी संख्या में मोमनिन उपस्थित हुए

हौज़ा / इराक़ के सामर्रा नगर में स्थित इमाम अली नक़ी अलैहिस्सलाम के पवित्र रौज़े में उनकी शहादत की बरसी के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , बुधवार को सामर्रा नगर की रक्षा के लिए 11 हज़ार स्वयं सेवी बलों को इस नगर में तैनात किया गया है। पैग़म्बरे इस्लाम सल्लल्लाहो अलैहे व आलेही व सल्लम के पौत्र इमाम अली नक़ी अलैहिस्सलाम को 3 रजब सन 254 हिजरी क़मरी में तत्कालीन अब्बासी ख़लीफ़ा ने शहीद करवा दिया था।

हर साल तीन रजब को बड़ी संख्या में पैग़म्बरे इस्लाम के परिजनों के प्रेमी सामर्रा पहुंच कर इमाम अली नक़ी अलैहिस्सलाम से अपनी श्रद्धा का प्रदर्शन करते हैं।

इस अवसर पर ईरान में भी सभी छोटे बड़े शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में शोक सभाएं आयोजित की जा रही है जिनमें वक्ताओं ने इमाम अली नक़ी के चरित्र के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला। भारत, पाकिस्तान और अन्य क्षेत्रों में भी इमाम अली नक़ी अलैहिस्सलाम की शहादत की बरसी पर शोक सभाएं आयोजित होने के समाचार हैं।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha